Are you Looking Heart touching lines to share your feelings with your girlfriend, friends, family and others. then we have a huge collection of awesome and true 2 lines Heart touching in Hindi or English. find the Best new collection of heart touching latest quotes in Hindi collection
|
anjan hun khuda tujh apana pehachaan kaise doo mere
liye meree jaan tum ho ab tum
hee baato mein apana jaan de doo .. !!
Heart touching lines in hindi 140 words :
कि उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनाएँगे घर,
दोनों रहेंगे कबूतर से
जिसमें होगा न बाज़ों का डर ।
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
मेरी सारी हसरतें मचल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
पाँव सूखे हुए पत्तों पे
अदब से रखना.....
धूप में माँगी थी तुमने
पनाह इनसे कभी....
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
Here you can find the best suitable meaning full heart 2 lines touching lines in hindi and english for your love with colorful images, happy smile, and be the strength person. Send our images or message with your love.
Heart touching hindi status :
- अगर किसीसे सच्चा प्यार करते हो तोह उसे धोखा मत देना
- गलती सुधारने का मौका तो उसी दिन से मिलना बंद हो गया था, जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया था।
- फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं, वही मौसम वही सर्दी वही दिलकश नवम्बर है।
- ये जो इटें देख रहे हो, ये जब इमारतों में लगेंगी, कुछ मस्जिद कहलाएंगी कुछ मंदिर।
- कौन कहता है वक़्त मरता नहीं. हमने सालो को खत्म होते देखा है दिसम्बर में।
- बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी, फिर भी बेइन्तहा चाहने की बेबसी मेरी।
- भरी दुनिया में कोई भी नजर आता नहीं अपना, एक दौर ऐसा भी गुजर जाता है इंसान पर।
- तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं, पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं|
- जब ख़त्म हो जाता है इश्क़ जिस्मों का तो लोग तोहफ़े सड़कों पर युँ छोङ जाते हैं
Heart touching quotes in english :
- Never think and speak about a third person, and never think what a third person thinks & speaks about you
- Sometimes you miss the memories, not the person
- No one can tell you what love is, you will simply know it when you feel it.
- Forgiving someone is easy, but being able to trust them again is a totally different story
- If you REALLY love that person, you wouldn't even THINK about cheating on them.
- Be careful with words that come through your mouth. Once they are said, they can only be forgiven, not forgotten
It’s too much good things to keep in touch with your love or romance feelings that will help to grow the relationship and stands strong in every situation any where.
Related Posts
|
0 Comments