Latest Hindi Love Shayari For Bf or Gf: You will find here all varieties of Love Shayari In Hindi, Love Shayari For Boyfriend With Images.
Hindi Love Shayari For Boyfriend:
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
![]() |
Love shayari in hindi for boyfriend download |
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हाराजो गए तुम हमको भूल करले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,तू बहुत देर से मिला है मुझे,तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,हार जाने का हौसला है मुझे।
मेरे दिल के हो तुम राजा
तुम्हारे लिए है घर मेरा सजा
तुमसे ही दिन है मेरा
तुमसे ही मेरी रात है
तुम हो तो सब बात है
तुमसे ही सब जज़्बात हैं
चलते चलते राह में उनसे पहली मुलाकात हुई,
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे
अपने दिल की बात…
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
सपना देखते हैं रात को आशिकी का
और डरते हैं की जल्दी सुबह ना हो
माशूक़ ढूंढते हैं खूबसूरत कोई…
और डरते हैं की वो बेवफा ना हो
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,
गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यों देखे ये आँखें,
जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
Love Shayari In Hindi For Boyfriend 120 Words:
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं
![]() |
Love shayari in hindi for boyfriend with images |
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,सुना है कुछ लोग.. मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है..
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें, तू हममें न कहीं उलझ जाना.
मांगती हूँ बस खुदा से दुआ हर दिन
न दिन आये ऐसा जब रहना हो तुम्हारे बिन
मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम,
तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा।