The mahakal festival is celebrated at night with lots of lights. mahakal is a solemn event notabel for its introspective focus fasting. Meditation on Shiva self Study, social harmony and an all night vitil at Shiva temples.
![]() |
Mahakal status in hindi 2020 new photot images |
Jai Mahakal attitude Status for Whatsapp :
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने, “महाँकाल” उनका नाम है!
♨ जय जय महाकाल ♨
![]() |
Mahakal status in hindi 2020 New |
🕉 महाकाल वो है जो नहीं है, 🔱 और जो नहीं है वो महाकाल है…🙏
🙏हर हर महादेव🙏
🔱 जब फितरत में नशा महाकाल 🕉 का हो तो रुतवे मैं गुरुर तो होगा ही!!
#हर-हर महाकाल
🕉 जय श्री राम 🙏🙏
जय श्री महाकाल 🙏🙏
🔱 महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही। 🕉
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई 🔱 ओकात नही ।। 🕉
🔱 आँधी तूफान से वो डरते हैं, 🔱 जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
मै महादेव भक्त हूं
ना सम्मान मोह, ना अपमान का भय 🙏🏻
🙏🏻 🚩 जय श्री महाकाल 🚩
🔱 मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना !!
बस तेरे शिवा कही और झुकने पड़े ऐसा होने मत देना !!🕉
🙏 राम उसका रावण भी उसका, 🔱 जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है । 🙏
🕉शंकरशिव भोले उमापति महादेव,🙏
तारणहार परमेश्वर विश्वरुप महादेव ~हर हर महादेव🙏
🙏कर्ता करे ना कर सके शिव करें से होय !!
तीन लोक नौ खण्ड में महाकाल से बड़ा ना कोई !! 🙏
🙏खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का । 🕉
🙏 तन मन धन सब कुछ
तुझ में लगाना चाहते हैं
महाकाल तुम्हारी पहरेदारी में
जिंदगी बिताना चाहते हैं!!
#जय महाकाल 🙏
🙏 ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, 🙏 मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ। 🙏
🕉️ जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका हल सिर्फ ॐ 🙏 नामय सिवाय 🙏
🕉️ हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है. 🕉️
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि, ये तो 🙏
“महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया तो
महाकाल नंगा कर देंगे जय श्री महाकाल 🕉️
🕉🔱 कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो
गई।मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई । 🕉🔱
🕉️ हम महाकाल नाम की शमा के छोटे
से परबाने है…महाकाल के दीवाने
है हर हर महाकाल 🕉️
🕉️ महाकाल के भक्तों से पंगा, और 🔱
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और 🙏 भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा । 🕉️
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल….
🔱 ना मैं उच्च नीच में रहू, ना मैं जात पात में रहू !!
महाकाल आप मेरे दिल मे रहो और मैं अपनी औकात में रहू !!
गरीब को किया 🙏 दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी #व्यर्थ नहीं जाता ।।
मेरी हैसियत 😌 से ज्यादा मेरे थाली ☝ में तूने परोसा 👤 है,
तु लाख मुश्किलें 😒 भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है ।। हर हर महादेव🙏
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित
की 🙏 चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल 🔱
कहने बाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दिवाने हैं
🔥जय श्री महाकाल 🔥
ना मैं उच नीच में रहूँ, 🙏 ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ। 🔱
🔥🕉अनजान हु अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा पर, किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा.. 🔥🕉
🔱 महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर चांदनी रात दिवाली है!!
#जय महाकाल 🕉
🔱 खुशबू आ रही है कहीँ से भांग की!
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की।
हर हर महादेव !! 🔱
New 2020 Mahakal WhatsaApp Status In hindi :
महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लालक्योंकि जिसके हम बालक है, नाम है महाकाल.!
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा.!
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं
मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।
![]() |
Mahakal attitude status in hindi 2020 |
Mahakal Status in Hindi font :
जय भोले, जय भंडारी तेरे बिना क्या ज़िन्दगी हमारी
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब-जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
जय भोलेनाथ
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
🚩जय श्री महाकाल…
करनी है महाकाल से गुजारिश आपकी
भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू या फिर ये जिन्दगी ना मिले…!!!
🏴 जय जय महाकाल 🏴
“मंज़िल की फिकर मे क्यों करूँ,
जब राह में मेरे हमसफ़र स्वयं महादेव है !!”
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हर-हर-महादेव
![]() |
New mahakal status images 2020 free download |
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!!
🚩जय भोलेनाथ
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
“निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!”
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ.
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
![]() |
Mahakal atitude status images in hd wallpaper |
Mahakal attitude Shayari Status :
सारा ब्रह्माण्ड झुकता हैजिसके शरण मेंमेरा प्रणाम है उन महाकाल के चरण में.
हम महादेव के दीवाने है,तान के सिना चलते है,ये महादेव का जंगल है,यहाँ शेर श्री_राम के पलते है..!“हर हर महादेव”
तैरना है तो समंदर में तैरो,नदी नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो MahAkal से करोइन बेवफा ओ में क्या रखा है !!*जय_श्री_महाकाल*
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया ।
मोहब्बत का तो पता नही पर,दिल लगी सिर्फ महाँकाल से है.जय श्री महाँकाल
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी न पाया!🚩।। ऊँ नम : शिवाय ।।🚩
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,भस्म से होता जिनका श्रृंगार