Love Status 2020 True Love Status In Hindi, impress your girlfriend by sending True whatsapp Love Status. Our Love status can Touch the heart of your love.
 |
Love Status In Hindi |
love status In Hindi :
💜 तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है,
कुछ और कह जाते है हम|💖
💜 खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे, 😍
जिससे कभी 😘 ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।
तू ही मेरा दिन है,💖
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है |😘
मेरी आँखों में देख आकर 💜
हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में 💖 भी तेरे मिलने की
फरियाद करते हैं।
दिल तो उनके सीने मै भी मचलता होगा,
हुश्न भी सो-सो रंग बदलता होगा, 💖
उठती होंगी जब निगाहें उनकी,
खुद खुद भी गिर-गिर के संभालता होगा।
आपको Miss करना रोज़ की बात है,
आपको याद करना आदत की बात है,
आप से दूर 😘 रहना उल्फत की बात है,
मगर आप जैसी बीवी पाना किस्मत की बात है।
Zindagi Leher Thi Aap Sahil Hue,
Na Jane Kese Ham Apke Kabil Hue, 😍
Na Bhula Payge Ham Us Hasi Pal Ko,
Jab Aap Hamari Zindagi Me Shamil Hue 😍
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर 😘 ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
तूने फेसले ही फासले 💖 बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था,तुजसे ज्यादा करीब मेरे।
जब से 💖 तूने मुझे दीवाना बना रखा है,
संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है,
उसके दिल पर भी कड़ी 😘 इश्क में गुजरी होगी,
नाम जिसने भी मोहब्बत का सज़ा रखा है।
ये दिल हे 💖 क्या तेरे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुजको भूल के ज़िंदा राहु, खुदा ना करे,😍
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िंदगी बनकर,
ये और बात हे के मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे। 😘
क्यो किसी से इतना 💖 प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो
जाता है,लगने लगते है 😍 अपने भी प्यारे,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
0 Comments