Find Sad shayari In Hindi, Best Dard Shayari, सैड शायरी स्टेटस हिन्दी
![]() |
Heart Touching Sad Shayari In Hindi |
Sad shayari in hindi :
एक प्यार के मुजरिम से उल्फत भी करे तो कैसे करे,तुम्हे टूट के चाहा था नफरत भी करे तो कैसे करे,जो प्यार हमे करता उसने ही डुबाया हैं,क्या प्यार में सोचा 😥 था क्या प्यार में पाया हैं,💖
जब जब गम का बादल छायातब तब तेरी यादों की बरसात हुयी😌एक दफा फिर तुझसे ख़्वाबों में मुलाक़ात हुयी
इस दिल को किसी की आस रहती है,निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी 😰 उदास रहती है..
कैसा हाल है हमारा, अब ना पूछो हमसेफिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगेकिसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमाराउस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे
Hindi Shayari love sad
ज़िन्दगी हैं 😏 नादान इसलिए चुप हूँ,दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँकह दू ज़माने से दास्तान अपनी,उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
आपके बिन 😏 टूटकर बिखर जायेंगे,मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,पा लिया जो आपको तो मर 😰 कर भी जी जायेंगे।
वो बात क्या 😏 करें जिसकी 😌 कोई खबर ना हो।वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो। 😌
नफरतें लाख मिलीं 😥 पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
New very sad shayari 2020
सपना कभी 😣 साकार नहीं होता ,मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,मगर दुबारा किसी से 😰 सच्चा प्यार नहीं होता।
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,किसी और को हम अपनाना भूल गये,तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे 😣 जहाँ को,बस एक तुझे ही बताना भूल गये..
मंज़िल है, तो 😣 रास्ता क्या है ,हौंसला है तो , फांसला क्या है ,वो सजा देकर दूर जा बैठे ,किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है 😥
कभी खुशियों की चाह में रुलाती है ,कभी दुखों की पनाह में रुलाती है ,अजीब सिलसिला 😏 है ज़िन्दगी का ,कभी इंतज़ार करके रुलाती है ,और दिल तब टूट जाता है जब ऐतबार करके रुलाती है..
वो नज़र कहाँ से लाऊँ जो तुम्हे भुला दे,वो दवा कहाँ से लाऊँ जो इस दर्द को मिटा दे,मिलना तो लिखा रहता है तक़्दीरों में,पर वो तक़दीर कहाँ से लॉन जो हम दोनों को मिला दे..
Sad shayari image
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,वही फाँसले 😣 बढ़ाते गए ,हम तो पास आने की कोशिश में थे।ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते 😣 गए।
मन कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता है ,दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाट है,अजीब दस्तूर है ज़िन्दगी का,रूठ कोई जाता है , 😥 टूट कोई जाता है..
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही 😄 आता,हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता।सब मेरे बगैर जी सकते हैं, 😄बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता
😅 ये दुनिया तो हैं एक नीलाम घर,यहाँ ज़िन्दगी बेच देते हैं लोगकिसे अपना, किसे अजनबी समझें,यहाँ मोहब्बत तक बेच देते हैं लोग 😌
प्यार की 😅 काली सबके लिए खिलती नहीं,हर दुआ सबकी कबूल होती नहीं , 😌प्यार मिलता है किस्मत वालों को ,पर सबकी किस्मत ऐसी होती नहीं।।😣
0 Comments