Get all friendship shayari in hindi font me. shcroll down and fins the shut able friendship shayari in hindi.
![]() |
Friendship Shayari image dosti Shayari in Hindi for best friend |
तेरी दोस्ती के लिएअपना दिल तोड़ सकता हुलेकिन अपने दिल के लिएतेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
चुप हो किस वजह सेहमें मालूम नहीं मगर,दिल डूब सा जाता है, जबतुम बकवास नहीं करते
एक तेरी यारी का हीसातों जनम हक़दार हूँ मैंतेरा यार हूँ मैं
दोस्त बेशक एक बनानापर ऐसा बनानाजो तुम्हारे अल्फ़ाज़ से ज्यादातुम्हारी ख़ामोशी समझे।
एक चाहत हैतेरे साथ जीने की ऐ-दोस्तवरना पता तो हमे भी हैकि मरना तो अकेले ही है…
समंदर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीये जिंदगी कुर्बान है दोस्तों के लिएदोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की।
न चस्का गाडी का न पैसे हम पर चार थे।वो चेतक का फटपटिया हम उसपर चार सवार थे।मेरी जीत के लिए वो साले अपनी जीती बाजी भी हारते।वो चार दोस्त नहीं थे साले वो तो मेरा पूरा परिवार थे।
दोस्त वो चोर है जो आँखों से आँसूचेहरे से परेशानी दिल से मायूशी औरजिंदगी से गम और हो सके तोहातों की लकीरों से मौत को चुरा लेता है।
रौशनी के लिए दिया जलता है।शमा के लिए परवाना जलता है।कोई दोस्त न होतो दिल जलता है।और दोस्त आप जैसा हो तो जमाना जलता है।
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसेप्यार बहुत ज्यादा है आपसेये न सोचना की भूल जाएंगे हमजिंदगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।
कही अँधेरा तो कही श्याम होगी,मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,कभी मांग कर तो देख हमसे ये दोस्त,होटों पर हसी और हतेली पर जान होगी।
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले!!!
दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं।आँसू थे आँखों में पर दिखाया कभी नहीं।यही फर्क है प्यार और दोस्ती में,इश्क़ ने हसाया कभी नहीं।और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू!!!
हमने अपने नसिब से ज्यादाअपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है,लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है..
मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो,ऐ दोस्त...पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया.
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु,पैसो से इतना अमीर नही,मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु
ए दोस्त !!कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है!
याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था
दोस्त वो होता हैजब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाएजब आप अकेले हों तो बात करेजब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बनेंजब आप उदास हों तो आपको हंसाए
मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया
0 Comments