Get free maa shayari status and message in hindi. Latest new Maa shayari in hindi font me. Send Beautiful mother's day wihses and images in hindi.
![]() |
Maa shayari and mothers day shayari in hindi |
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिएहजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिएहजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिएपर “माँ “अकेली ही काफी हैबच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का होआँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का होमैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहींलेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो
पूछता है जब कोई मुझसे किदुनिया में मुहब्बत अब बची है कहाँ ?मुस्कुरा देता हूँ मैंऔर याद आ जाती है “माँ”
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगाममता का हक़ भी कौन अदा करेगारब हर एक माँ को सलामत रखनावरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनायाजिसको निगाहों में बिठाया जाएरहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कीवो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगामाँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगाखुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नतसोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगरयाद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलतेमुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली सेये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनायाजिसको निगाहों में बिठाया जाएरहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वोअगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही थाहमें तो जिंदगी ने रुलाया है,कहाँ से पड़ती काँटों की आदत हमेंमाँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है|
जिँदगी की पहली Teacher माँ,जिँदगी की पहली Friend माँ,Jindagi भी माँ क्योँकि,Zindagi देने वाली भी माँ…!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती हैहम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैअभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगामैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है..
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैंटिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता हैकदम जब चूम ले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता हैदुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन,कहने को तो माँ सब कहतेपर मेरे लिये तो है तू भगवान|
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
वो जमीन मेरा वो ही असमान हैवो खुदा मेरा वो ही भगवान है,क्यों मैं जाऊ उसे कहीं छोड़ केमाँ के कदमों में सारा जहान है|
ए मेरे मालिक….तूने गुल को गुलशन में जगह दीपानी को दरिया में जगह दीपंछियो को आसमान में जगह दीउस शख्स को जन्नत में जगह देनाजिसने मुझे 9 महीने अपने पेट में जगह दी
भगवान से कुछ मांगना ही हैतो हमेशा अपनी माँ के सपने पूरेहोने की दुआ माँगना तुम खुद बे खुदआसमान की ऊंचाइया छु लोगे ।।
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता होये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता हैसुबह उठते ही जब मैँ चूमता हूँ माँ की आँखोँ कोख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं।तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,मगर मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं?
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते हैपर हजारो गलतियां माफ़ करने वालेमाँ बाप नहीं मिलते..!!!!
0 Comments