Romantic shayari in Hindi for girlfriend & boyfriend love
![]() |
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend |
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend :
जहाँ मिलते थे हम दोनों वो
ठिकाना याद आता है….
वो किताबे वो ट्यूशन फिर
वो हँसी ज़माना याद आता है..!!
“जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,
जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी”
ज़िंदगी में आपकी एहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको बता नहीं सकते।
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
ये अलग बात है की वो
मुझे हाँसिल नहीं है…
मगर उसके सिवा कोई मेरे
इश्क़ के काबिल नहीं है…
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
0 Comments