Dard Bhari Shayari in Hindi: Dard shayari is way to express your painful feelings of heart to your girlfriend or boyfriend. In this post We have collected best dard bhari shayari in hindi and english language font with images. want to share you pyar ka dard in the form of shayari. then go ahed and find the special sunbelt shayari for you.
![]() |
Dard Bhari Shayari in Hindi |
Find the Heart touching Dard Shayari Status images for facebook or whatsapp then read our new collection and express you painful feelings with your love , and show them how much specail you are for them. We have posted 100+ Dard Bhari Shayari in this article for sad lover, girlfriend, boyfriend, friend etc. You will definitely love to read and share it these best dard Bhari shayari, pyar ka dard shayari, rone-rulane wali shayari, dard bhari shayari english, new dard status, shayari, dard bhari zindagi hindi, painful shayari and dard sms with image.
Dard Bhari Shayari
धडकनों को दर्द मिली इतनी.
जिसकी कोई दवा नहीं है.😔
फिर भी मै 💔 अपने आप में खुश हूँ.
जिंदगी से कोई शिकवा नहीं.
आपके न होने से, 😰 ज़िन्दगी उदास है,
पर इस दिल को तो अब भी मिलने की आस हैं,
घाव नहीं हैं पर जख्म का एहसास हैं,
कभी कभी तो महसूस होता हैं 💔
मेरा दिल अब भी आपके पास है.
![]() |
dard bhari shayari in hindi 160 |
वो जो रात होगी बड़ी दर्द की रात होगी.
जिस रात उनकी शादी होगी. 😭
उठ जाता हूँ मै सोते सोते अक्सर ये सोच कर.
की गैर की बहो मे मेरी जान होगी.
सुना था इश्क 😰 में ज़िन्दगी सवर जाती है
अंदाज़ा न था इस कदर बदल भी जाती है
तेरे पास आना चाहता हूँ मै. 😰
तुझको अब दूर ना देखना चाहता हूँ मै.
इस दर्द की तकलीफ सहा नहीं जाता.एक बार आजा तुझे पकड़ 💔 कर रोना चाहता हूँ मै.
अगर कोई पूछेगा तो कह देंगे
हा हुई थी मोहब्बत 😥 पर जिनसे हुईवो हमारी मोहब्बत के काबिल नहीं थे
![]() |
Dard Bhari Shayari In Hindi For BoyfriendsAdd caption |
हम तो समझे थे कि इक ज़ख़्म 💔 है भर जाएगा
क्या ख़बर थी कि रग-ए-जाँ में उतर जाएगा
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आये हैं,
आते आते उसकी आँखों में पानी छोड़ आये हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो ही नहीं सकता,
दिल तो साथ ले आये धड़कन छोड़ आये है।
मेरा हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है,
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को, 😰
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है।
कभी जिन्होंने 😭 वादा किया आपको कभी ना रोने देंगे,आंसू भरी आंख लेकर आपको कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी जिंदगी का आंसू बन गए,
जो कहते थे आपको कभी खोने ना देंगे।😭
जब हम 😥 रिश्ते के लिए समय ही नहीं निकाल पाते.
तब समय हमारे बीच से रिश्ते को निकाल ही देता है.
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
कि दर्द की कीमत क्या है,💔
हमने 💖 हँसते हुए कहा,पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे गए
दिल का दर्द एक राज 😰 बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,शायदइसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।😥
![]() |
Best dard shayari |
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना 😭 चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं।
दर्द दे कर मुझे तू मुस्कुरा रही है.
तू किसी और के पास जा कर.
उसे अपना प्यार दिखा रही है. 💔
कभी किसी से प्यार मत करना ऐ दोस्त
अगर हो जाये प्यार तो इज़हार मत करना,
अगर चल सको तो ही चलना इस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी 😰 बर्बाद मत करना।
दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।
प्यार किया तो उनकी 😰 महोब्बत नजर आयी,दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आयी,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आयी,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आयी।
दर्द काफी है बेखुदी के लिए,
मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो ज़िंदा है आपके लिए। 💔
दिल का दर्द हमारा भी अबसारी हदें आर पार कर रहा है,
दिलबर भी कितना संगदिल है 😭
एक जुर्म को बार बार कर रहा है
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है, 😥
मेरे ज़ख्म का 💔 अंदाज़ा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
निकले जब आँसू उसकी आँखों से,तो दिल करता है 😰
दुनिया जला दूँ, फिर सोचता हूँ
होंगे दुनिया मे उसके कुछ अपने,
कहीं अंजाने में उसे दोबारा ना रुला दूँ।
![]() |
Dard bhari shayari in hindi for girlfriend |
जान से ज्यादा प्यार 😰 उन्हें किया करते थे,याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
जो मेरा था वो मेरा हो ना पाया, आँखों मे आंसू थेपर रो ना पाया, एक रोज़ उसने कहा
हम मिलेंगे ख्वाबो मे, और मेरी किस्मत तो देखो
उसी रात मे सो ना पाया। 💔
दिल 😥 था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था !मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था|
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम !😭
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था!
Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
भले लाख कर लो कोशिश भी मगर,
दिल की बात कही न जायेगी मुझसे
ऐ मेरे हमदम न होना जुदा कभी,
तेरी जुदाई सही न जायेंगी मुझसे |
दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे!
हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
![]() |
pyar ka dard shayari |
सोचा था इस बार उनको भूल जाएंगे,
देखकर भी उनको अनदेखा कर जाएंगे।
पर जब-जब सामने आया चेहरा उनका,
सोचा इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे।।
किसी की याद को दिल में बसाकर रोए
किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए
जो वादा किया था हमने किसी से
हम उस वादे को निभाकर रोए
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
दर्द ए दिल ने देखो कितने गम झेले है,
मेरे मासूम दिल मे ज़ख़्मो के मेले है,
महफ़िल की ख्वाहिश थी मूझे यारो,
देखो ज़िंदगी मे आज हम कितने अकेले है!!
किसी ने पूछा कभी इश्क किया है
हमने भी मुस्कुराकर कह दिया
जखम आज भी नहीं भरे है
आज वक़्त ख़राब है
इसलिए सब हस्ते हुए जा रहे है
थोडा वक़्त तो सही आ जाने तो
सब रोते हुए आयेंगे
क्या बात है,
बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो…
मेरी भटकती हुई रूह को भी
तेरा ही इंतजार रहेगा
इस जन्म में ही नहीं उस जन्म में भी
मुझे तुमसे ही प्यार रहेगा
![]() |
shayari, dard bhari zindagi hindi |
महीनो बाद आज office जा रहे है
अब इस सदमे से बाहर आ रहे है
आपकी बाहों के झूलो में अब हमें चक्कर आ रहे है
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
Dard Bhari Shayari in English Hindi font :
Udaas Hoon Par Tujhse Naraz Nahi..
Tere Dil Mein Hoon Par Tere Pass Nahi..
Waise To Sab Kuch Hain Mere Pass..
Par Tere Jaisa Koi Khas nhi..
Dard ko na dekhiye dard se
Dard ko bhi dard hota hai
Dard ko bhi zaroorat hai pyar ki
Aakhir pyar mein dard hee toh hamdard hota hai
Dil ke dard ko dil torne wale kya jana,
Pyar ki rasmo ke yeh zamane wale kya jane,
Hoti hai kitni taklif kabar ke niche,
Yeh upar se phool charane wale kya jane…
Dil ki khwahish ko naam kya dun
pyar ka use paigam kya dun
Is dil me dard nahi yaaden hai uski
ab yaaden hi mujhe dard de to use ilzam kya dun..
Kisi Ko chahne ka koi bahana nahi hota
Dil lgane se koi diwana nahi hota….!!
.Aashiqi sikhni hai to humse sikho
Mohabbat karne Ka mtlb sirf use pana nahi hota..!!
Jab chalna nahi aata tha
Tab girne nahi dete the log
Jab se sabhala hai kud ko
Kadam kadam par girane ki Sochte hai log
Dard Bhari Shayari In Hindi 160 :
मुझे देख कर, जब उन्होंने अपना मुँह मोड़ लिया,
मुझे एक तसल्ली हो गयी चलो अब भी वो हमें पहचानते तो हैं।”
मै ठहर गया वो गुज़र गयी वो क्या गुजरी
की हमारी पूरी ज़िन्दगी ठहर गयी
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
मेहेंगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती है
बस तेरे प्यार का नशा किसी शराब में नहीं मिला