If you are mission someone then , Share our Emotional Heart touching Dard e Judai Shayari. जुदाई शायरी, Judai Shayari ,Judai Shayari and status in Hindi with images. Get New 2020 judai shayari and quotes in hindi.
Find the most senti and loving lambi judai shayari , Share on whats App and Facebook as well as with you love and show them how much you are missing them .
 |
जुदाई शायरी Judai Shayari quotes and status in Hindi |
इस दिल ने प्यार करना छोड़ दिया
तेरे झूठे वादे प एतबार करना छोड़ दिया
आप तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पर
जा हमनेे तेरा इंतजार करना भी छोड़ दिया
ना मेरी कोई मंजिल है ना कोई किनारा
तन्हाई मेरी महफिल है और वादे मेरा सहारा
तुझसे बिछड़ के कुछ यूं वक्त गुजरा
कभी जिंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा
 |
judai shayari in hindi for girlfriend हिंदी में जुदाई शायरी |
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
ये आलम है हमारा आपकी जुदाई में
आँखों में है नींद पर सोना नहीं चाहते
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए
 |
judai shayari urdu images lambi judai shayari |
जब वादा किया है तो निभाएंगे;
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे;
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा;
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे..
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है..
चाँद की तरफ देख के फरियाद मांगते है
हम जिंदगी में बस तेरा प्यार मांगते है
भूल के भी कभी मुझसे दूर मत जाना
हम कौनसा तुझसे तेरी जान मांगते है
किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाये खुशी का इंकार किसको है कुछ मजबूरियां है
मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको है |
 |
Judai Shayari, Jee Lenge Tumhare Bin |
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं
अगर जिंदगी में जुदाई ना होती;
तो कभी किसी की याद आई ना होती;
साथ ही गुजरता हर लम्हा तो शायद;
रिश्तों में इतनी गहराई ना होती।!
तुझे चाहा भी तो इजहार ना कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके
तू ने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इंकार ना कर सके
नफरत कभी ना करना तुम हमसे
यह हम सह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना तुम हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी
तुम्हारी दुनिया से हंस कर चले जाएंगे
 |
Judai Shayari, Juda Hone Ki Chahat |
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं की बरसात गुजर जाती है
अपनी यादोंं से कह दो यू सताया ना करें
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
काश वो पल संग बिताए ना होते
जिनको याद कर आज यह आंसू आए ना होते
अगर इस तरह उनको मुझसे दूर जाना था
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हे पाने की,
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है…
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे
आपकी खुशी के लिए अपनी खुशी से दूर रहे
अब इससेे बढ़कर बेवफा की सजा क्या होगी
कि आपके होकर भी आप से दूर रहे
ये कैसी जुदाई है जिसने हमें शायर बना दिया
ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया
सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे कभी
करते भी क्या जब आप ने ही गैर बना दिया
तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया
लोग पूछते हैं पत्थर को इसलिए
तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते