Short Motivational Stories For Success In Hindi

Short Motivational Stories For Success In Hindi : यह Short motivational stories आप को आपने काम में और लगन से करने के लिए प्रेरित करेगी | सफलता (Success) केवल एक शब्द है पर हर इंसान के लिए सफलता (Success) की परिभाषा अलग अलग है।

Motivational stories in hindi for success for students :-

बहाने (Excuses) बनाम (Vs) सफलता (Success)

बहाना :- मुझे *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी..
जवाब :- लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी.

बहाना :- मेरे पास धन नही.
जवाब :- इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन *नारायणमूर्ति* के पास भी *धन नही था,* उन्होंने अपनी *पत्नी के गहने बेचने पड़े.

बहाना :- मैं अत्यंत गरीब घर से हूँ.
जवाब :- पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे.

बहाना :- मेरी लंबाई बहुत कम है.
जवाब :- सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है.

बहाना :- बचपन से ही अस्वस्थ था.
जवाब :- आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी.

बहाना :- मैं इतनी बार हार चूका, अब हिम्मत नहीं
जवाब :- अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने.

बहाना :- बचपन में ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था.
जवाब :- प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन में हो गया था.

बहाना :- मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला.
जवाब :- उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला.

बहाना :- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है.
जवाब :- विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था.

Motivational real story in hindi for success :

motivational stories in hindi for success download
Motivational stories in hindi for success download

विश्व का सबसे अच्छे तैराक माइकल फ़ेल्प्स (Michael Fred Phelps)

Michael Fred Phelps (जन्म – जून 30, 1985 बाल्टिमॉर, मेरीलैंड में) एक अमरीकी तैराक है और 22 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं (किसी भी ओलंपिक खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा)। वर्तमान मे उनके नाम तैराकी के सात विश्व कीर्तिमान हैं, इन्हें अगर ओलंपिक अतिमानव भी कहा जाए तो भी यह कम होगा।

उनके नाम किसी भी एक ओलंपिक मे सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड है, कुल आठ स्वर्ण पदकों के साथ उन्होने Mark Spitz को पीछे छोड़ दिया है।

फे़ल्प्स को अपने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिताबों और विश्व कीर्तिमानों, के परिणामस्वरूप वर्ष 2003, 2004, 2006 और 2007 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विश्व तैराक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही वो वर्ष 2001, 2002, 2003, 2004, 2006 और 2007 मे अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे।

अभी तक फे़ल्प्स ने अपने कैरियर में कुल 48 पदक जीते हैं 40 स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य। इसमे वो सभी प्रतियोगितायें शामिल है जिनमे उन्होने भाग लिया:- ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और अखिल प्रशांत चैम्पियनशिप।

इन सब के बीच क्या आप जानते हैं?

माइकल फेल्प्स बचपन में बेध्यानी के रोग अटेंशन डेफिसिट हाईपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से प्रभावित थे, जिसमें कि बच्चे ज्यादा देर तक किसी एक चीज पर ध्यान नहीं लगा सकते और अपनी बारी आने से पहले ही बोल पड़ते हैं। डॉक्टर ने इस बीमारी से बचने के लिए उनको तैरने की सलाह दी…

Moral :-

असफलता को सफलता में बदले –

> अपनी असफलता के लिए कोई बहाना मत बनाइएं-
> अपनी असीमित शक्ति को पहचानें-
> हर संभाव प्रयाश करें-

Motivational Status for success in hindi

👉मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!!🔥
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा
motivational stories in hindi for success
Motivational stories in hindi for success
दुआ करता हूं मुझसे जलने
वालों की उम्र लम्बी हो ताकि
मेरे सफलता को देख सके।

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे..
फिर वो आप पर हँसेंगे..
फिर वो आप से लड़ेंगे..
और तब आप जीत जायेंगे !

ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने उसके पैरो के छाले नहीं देखे… 

जिंदगी वहीं है,
जो हम आज जी रहे हैं
कल जो जिएंगे,
वो उम्मीद होगी..