 |
आई लव यू शायरी |
I Love You Shayari For Girlfriend :
दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए
और तुमसे प्यार हो गया।
I Love You
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,
कहना चाहते हैं I Love U,
मगर बात करने का बहाना नही आता!!
 |
i love you shayari in hindi |
जब जब वो मेरे पास आती है,
एक महका महका सा एहसास छोड़ जाती है,
न हम कुछ बोल पत है न वो कुछ ,
बस दिल ही दिल प्यार का इज़हार कर जाती है!
i love you!
अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम 💕 I Love You Jaan 💕
I Love You Shayari (आई लव यू वाली शायरी):
काम तो बहुत है मुझे पर.
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है तुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ.
पर बीच में ही रुक जाता हूँ
I Love You 😍
आज दिल 💜 ये कह रहा हमको तुम्हीं से प्यार है।
इल्तजा दिल की सुनो अब कह 😘 भी दो इकरार है।
इश्क की होती रही है क्या ग़जब गुस्ताखियाँ,
सोच कर मदहोश होता दिल 💖 का हर इक तार है।
 |
i love you shayari in hindi language |
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं😘,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
i lOVE yOU
एक आरज़ू सी दिल 💖 में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ
I love You 💜
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,😘
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
 |
I love you message and shayari |
तेरी याद मे आंशओ 💔 का समुंदर बना लिया,
तनहाई के शहर मे अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते है पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल 💖 को पत्थर बना लिया।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री 💔 वो मुलाकात याद आएगी😘
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
I Love You
 |
I Love U jaan Shayari |
गुज़रते हैं मेरी साँसों 💜 मैं तेरा नाम आज़ भी
ढलती हैं तेरे इंतज़ार मैं मेरी शाम आज़ भी
तुझको मुझ से बिछड़े ज़माना हो गया मगर
होती हैं तेरे नाम से मेरी पेहचान आज़ भी!!
करते हैं हम 💜 तुमसे मोहब्बत,
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
हमारी खता यह माफ़ करना,😘
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना
तुम प्यार को बदनाम मत करना
Love You 💖
आई लव यू 💔 बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी, 💜
देख कर न 😘 जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें
Love Me
Love U Shayari
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम 💖 पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
I LOVE You 😘
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी 💖 भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!
**I Love You Dear**
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से 😘 दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.
दिल ही 💖 दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
I LOVE You
जाने कब आपकी आँखों से इज़हार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए भी 💖 प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा|
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश 😘 तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
I LOVE You
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
LOVE You 💖
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होती
हर मुसाफिर ज़िन्दगी 💖 का सहारा नहीं होता
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता
LOVE You 😘
अधूरी सी कहानी दिल 💖 की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम!!
!!😘 I Love You Jaan 😘!!
 |
ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड |
I Love You Shayari In Hindi Language :
Love someone and want to say to her that “I love you” Than use these i love you shayari from here and tell her what your heart wants to say.
 |
i love u shayari |
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज़ होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
I Love You So Much
Pataa naheen kitanaa pyaar ho gayaa hai tumase,
naaraaz hone par bhee tumhaaree bahut yaad aatee hai.
I Love You So Much
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं 💖 इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
I Love You My Life
अहमियत आप कि क्या है,
बता नहीं सकते रिश्ता क्या है,
आपसे समझा नही सकते।
आप हमारे लिए इतने ख़ास हो कि
अगर आप हो उदास तो हम,
मुस्कुरा नहीं सकते…
” I LOVE YOU ”
 |
i love you shayari in hindi for girlfriend |
Emotional I love You Shayari for Love:
आहसास मोहबत 💖 के लिए
इतना ही काफी है तेरे
बगेर भी तेरे साथ रहता हु।
I love you jaan
Ehsass Moahbat Ke Liye
Itna Hi Kafi Hai Tere
Beger Bhi Mein Tere Sath Rahta Hu,
i love you jaan
आपकी परछाई हमारे 💖 दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
I LOVE YOU
Aapki Parchaai hmare dil me hai,
Aapki yaadein hmari aankhon me hai,
Aapko hum bhulaye bhi kaise,
Aapki mohabbat hmari saanso mein hain,
I LOVE YOU
 |
Very emotional i love you shayari hindi |
I Love You Shayari :
कोई फर्क 💟 नहीं पड़ता कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा.हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा और हद से ज्यादा चाहा.
I Love You Jann
 |
New I Love You images photo wall paper HD english love perpose pictures |
भंवर से निकलकर 💟 किनारा मिला है
जीने को फिर से एक सहारा मिला है
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
I Love You 💖
 |
i Love you shayari in English |
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन
कितना और करूं इन्तजार लिख दों.😍
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते. 💖
तेरे शहर में आ 💟 कर बेनाम से हो गए तेरी चाहत में
अपनी मुस्कान ही खो गए जो डूबे तेरी मोहब्बत
में तो ऐसे डूबे कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए। 💖
Emotional shayari for Boyfriend in hindi :
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
I Love You
Pyaar main tujse karti hoon,
Or apni jindagi se jyaada krti hoon.
I Love You
 |
I love you shayari in hindi for Boyfriend |
आखो मे रहने वालो को याद नहीं करते,
दिल मे रहने वालो से बात नहीं करते,
हमारि तो रुह मे बस गए हो आप,
इस लिए आपसे मिलने कि परियाद नहीं करते